News
दिल्ली से आकर हापुड़ की सड़कों परचलती कार में युवकों ने स्टंट करते वीडियों किया वायरल, हापुड़ पुलिस ने किया 12 हजार का चालान,दी चेतावनी
हापुड़।नगर के नेशनल हाईवें-9 पर दो युवकों ने दिल्ली से आकर हापुड़ की सड़कों पर चलती कार में स्टंट करते वीडियों वायरल किया था, पुलिस ने उनकी शिनाख्त कर कार का 12 हजार रूपये का चालान कर चेतावनी देकर छोड़ दिया।
थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि
दिल्ली रोड़ पर कार सवार दो युवकों ने चलती कार में हुड़दंग,स्टंट करते हुये सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वायरल किया था।
कार की शिनाख्त दिल्ली वार्ड ईस्ट निवासी नरेन्द्र कुमार सिंह के नाम हैं।
उक्त कार का 12 हजार रूपये का चालान किया गया है।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील करती है कि कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जो विधि विरूद्ध हो।
7 Comments