दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बने अवैध ढाबों पर एचपीडीए की बड़ी कार्यवाही
अवैध निर्माण सीलिंग की कार्यवाही की
हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित अवैध निर्माण को बाबूगढ़ पुलिस के साथ मिलकर सील किया। सीलिंग की इस कार्यवाही में तीन ढाबे भी शामिल हैं। ढाबा संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
हापुड़ विकास प्राधिकरण द्वारा जांच की गई तो पता चला कि राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर अवैध निर्माण जोरशोर से किया जा रहा है। तीन ढाबे भी ऐसे हैं जो बिना किसी अनुमति और प्रक्रिया के बनाकर संचालित किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गुड्डू चौधरी द्वारा गांव चकसैनपुर बाबूगढ़ नया बाईपास गढ़ दिल्ली रोड हापुड़ पर व्यवसायिक प्रयोग के लिए निर्माणाधीन भवन, बून्दू खां द्वारा नया राष्ट्रीय राजमार्ग 9 बाबूगढ़ तथा बिस्मिल्लाह ढाबा में निर्माणाधीन टीन शेड को एचपीडीए ने सील कर बड़ी कार्यवाही की है। इसी के साथ अजय कुमार द्वारा नया बाईपास कुचेसर रोड चौपला पर निर्मित पांच दुकानों की सील क्षतिग्रस्त होने पर फिर से दुकानों को सील किया है। इस दौरान एक टूरिस्ट ढाबा भी सील किया गया है जो नियम विरूद्ध बना था।
मानकों के विपरीत बन रहे या बन चुके भवनों को एचपीडीए के अधिकारियों ने सील कर बड़ी कार्यवाही की है। इस हाईवे के दोनों तरफ बड़े पैमाने पर अवैध कालोनियों में प्लाट काटकर लोगों को बेचे जा रहे हैं। एचपीडीए द्वारा इन कालोनियों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। जिसके बाद प्लाट खरीदने वाले लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है।
5 Comments