News
दिनदहाड़े बाईक मालिक के सामने से बाईक ले उड़ा चोर

दिनदहाड़े बाईक मालिक के सामने से बाईक ले उड़ा चोर
, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में चोर ने दिनदहाड़े बाईक मालिक के सामने से ही बाईक ले उड़ा। पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
मजीदपुरा निवासी सरताज ने बताया कि वह हापुड़ के पटेल नगर में बेलदारी करने गया था, वहां घर के बाहर उसने अपनी बाईक ताला लगाकर खड़ी कर दी थी, तभी 21 मई की दोपहर एक चोर उसके सामने से ही बाईक चोरी कर भागने लगे, जिसका उसने पीछा किया, परन्तु वह भागने में कामयाब हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।