दाल में निकली छिपकली के बाद जागा खाद्य सुरक्षा विभाग, छापेमारी कर भरे सैंटर
दाल में निकली छिपकली के बाद जागा खाद्य सुरक्षा विभाग, छापेमारी कर भरे सैंटर
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में
मरीज की दाल में छिपकली निकलने के मामले में किरकिरी होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कैंटीन में छापा मारकर दाल समेत दो खाद्य पदार्थों के नमूने भरे।
रविवार को हाईवे किनारे स्थित मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती मरीज को परोसी गई दाल में छिपकली निकली थी, जिसके बाद मरीजों और उनके तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया था। काफी देर तक हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया था।
अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को जिलास्तर के अधिकारियों से न्याय नहीं मिलने पर मामले की शिकायत आईजीआरएस पर दर्ज की गई थी। शिकायत के बाद सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अस्पताल की कैंटीन में पहुंची।
वहां से टीम ने अरहर की दाल और ग्रेवी के नमूने भरे।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायत के आधार पर टीम ने अस्पताल की कैंटीन में छापा मारकर अरहर की दाल और ग्रेवी के नमूने जांच के लिए सरकारी प्रयोगशाला भेजा। जांच के बाद कैंटीन संचालक के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।