दहेज में 15 लाख रुपए की रकम ना देने से क्षुब्ध सुसरालिएं नहीं लेकर आए बारात, दुल्हन हाथों में मेहंदी रचाए बैठी रही
दहेज में 15 लाख रुपए की रकम ना देने से क्षुब्ध सुसरालिएं नहीं लेकर आए बारात, दुल्हन हाथों में मेहंदी रचाए बैठी रही
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव में दुल्हन हाथ में शादी की मेहंदी लगाए बैठी रही और दहेज के लोभी ससुराल पक्ष के लोग बरात लेकर नहीं आए। दुल्हन पक्ष ने अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कोतवाली में शिकायत की है।
हापुड़ नगर के व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी की शादी गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक से तय हुई थी। वर पक्ष ने रिश्ता तय करने के दौरान बिना दहेज के शादी होने की बात कही। इसको लेकर परिजनों ने शादी की तैयारी करते हुए कार्ड वितरण कर दिए। दो दिसंबर को बरात आनी थी, लेकिन इसके दो दिन पहले दुल्हे और उसके परिजनों ने 15 लाख रुपये नकदी की मांग कर दी। इतने कम समय में 15 लाख रुपये का इंतजाम करने में उन्होंने असर्मथतता जता दी। दो दिसंबर को दुल्हन हाथों में मेहंदी रचाए सजधज कर बरात का इंतजार करने लगी, परिजनों ने भी सभी तैयारी कर लीं, लेकिन आरोपी बरात लेकर नहीं आए। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है। लड़की पक्ष ने अपनी शिकायत वापस ले ली है।