News
दहेज में 10 लाख ना देनें पर बहू ने लगाया मारपीट व सुसर पर रेप के प्रयास का आरोप
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
दहेज में 10 लाख की मांग पूरी ना करनें पर बहू नै सुसरालियों पर मारपीट ,गालीगलौज व सुसर पर रेप के प्रयास का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के.अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की शादी गाजियाबाद निवासी अमित कुमार से हुई थी। शादी के उपरांत दहेज की मांग को लेकर सुसरालिए आए दिन मारपीट करते रहते थे।
थानें में दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुसरालियों ने 10 लाख रुपयें दहेज में ना देनें पर मारपीट की और विरोध करनें पर सुसर यशपाल ने रेप का प्रयास किया। पुलिस ने पति सहित तीन पर रिपोर्ट दर्ज की हैं।
7 Comments