दहेज में पांच लाख रुपए ना देनें पर विवाहिता ने देवर पर लगाया रेप के प्रयास व मारपीट का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़।

थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं देवर पर दुष्कर्म के प्रयास समेत पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

पीडि़ता ने बताया कि उसका मायका हापुड़ क्षेत्र का है। करीब तीन साल पहले उसका निकाह हुआ था। जिसमें उसके पिता व परिजनों ने पांच लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे। निकाह के कुद दिन बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में बुलेट बाइक की मांग करना शुरू कर दिया। जिसे पूरा न करा पाने पर पति, सास, ससुर, देवर समेत अन्य लोग अक्सर उसकी पिटाई करने लगे। महिला का कहना है कि देवर ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया। जिसकी शिकायत करने पर पति ने भी उसे पीटा और बाइक न दिलाने पर पैट्रोल छिड़क कर जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं 18 अप्रैल को आरोपियों ने पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया।

प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version