दहेज में कार नहीं मिलने पर पति ने दिया तीन तलाक, पति सहित पांच पर मुकदमा दर्ज
दहेज में कार नहीं मिलने पर पति ने दिया तीन तलाक, पति सहित पांच पर मुकदमा दर्ज
, हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में दहेज में कार नहीं मिलने पर युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़ित पत्नी ने पति सहित पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
हापुड़ के मोहल्ला कोटला सादात निवासी महिला रिजवाना ने बताया कि पीड़िता की शादी इमरान सैफी से हुई थी। शादी में पीड़िता के घर वालों ने करीब 10 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन पीड़िता की ससुराल वाले इमरान सहित अन्य लोग पीड़िता के साथ आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पीड़िता के पति के अन्य औरतों से भी नाजायज संबंध है और पीड़िता का पति पहले भी दो औरतों को तलाक दे चुका है और पीड़िता के पति ने चौथी शादी भी कर रखी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व पीड़िता के पति और अन्य लोगों ने पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की। पीड़िता का पति दहेज में कार की मांग कर रहा है। पीड़िता के पति ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने इस मामले में तहरीर देकर पति सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।