दहेज ना देने पर गर्भवती महिला से मारपीट व गर्भपात का दबाव, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना क्षेत्र के गांव भड़ंगपुर निवासी विवाहिता को दहेज में कार न देने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जमकर पीटा। इतना ही नहीं पति, सास व देवर ने पिटाई कर विवाहिता पर गर्भपात कराने का दबाव भी बनाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव निवासी बबली ने बताया कि सात मार्च को उसकी शादी गांव भटियाना निवासी अमित से हुई थी। उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। शादी के कुछ दिनों बाद उसकी सास सुशीला, देवर अजय व रवि ने दहेज में कार की अतिरिक्त मांग कर उसकी पिटाई करने लगे। इसके बाद वह गर्भवती हो गई। 12 मई की रात सास पति अमित, ससुर ओमपाल, सास सुशीला, देवर अजय व रवि ने उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं पति द्वारा यह बच्चा मेरा नहीं है । कहते हुए सास व देवर ने पिटाई कर उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया और गर्भपात कराने का दबाव भी बनाया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।