हापुड़। बाबूगढ़ के बछलौता में दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही ने परिवार के सदस्यों के साथ पत्नी की हत्या का प्रयास किया। महिला को मृत मानकर मौके से फरार हो गए। होश में आने पर महिला ने मायके वालों को सूचना दी। सिंभावली के गांव भगवानपुरी निवासी पारूल ने बताया कि 31 फरवरी 2014 को गांव बछलौता निवासी ललित से हुई थी। ललित दिल्ली पुलिस में सिपाही है। ससुराल ने दहेज में मांग शुरू कर दी। चार फरवरी को पति ललित और सुसरालियों ने गला दबाकर पीड़िता की हत्या का प्रयास किया।