दहेज की मांग पूरी ना करने पर सुसरालियों पर चुन्नी से गला दबाकर हत्या का प्रयास, एफआईआर दर्ज
दहेज की मांग पूरी ना करने पर सुसरालियों पर चुन्नी से गला दबाकर हत्या का प्रयास, एफआईआर दर्ज
हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव चितौली निवासी विवाहिता को दहेज न देने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने चुन्नी से गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों बच्चों को छीनकर विवाहिता को घर से भी निकाल दिया। एसपी के आदेश पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गांव निवासी गरिमा सिरोही ने बताया कि नौ दिसंबर 2016 को उनकी शादी रामआसरे निवासी गांव सैदपुर थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद के साथ हुई थी। शादी में दिए गए दान दहेज से पति रामआसरे, ससुर जवाहर सिंह, सास बालेश व देवर विकास से नाखुश थे। आरोपी कम दहेज का ताना देकर उनका उत्पीड़न करने लगे थे।
दो सितंबर 2024 को आरोपियों ने उनकी पिटाई
की। इतना ही नहीं पति ने चुन्नी से गला दबाकर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। उन्होंने इसकी सूचना थाना भोजपुर पुलिस को दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर आई और उनके पति को अपने साथ ले गई। कुछ देर बाद पुलिस ने उनके पति को छोड़ दिया था। इसके बाद आरोपियों ने उनके दोनों बच्चों को छीनकर उसे घर से निकाल दिया।
तीन सितंबर को थाना हाफिजपुर पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। पुलिस ने कार्रवाई न करके उनका प्रार्थना पत्र परिवार परामर्श केंद्र को भेज दिया था। यहां मध्यस्थता के दौरान आरोपियों ने बिना दहेज की खातिर उन्हें रखने से इन्कार कर दिया।
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।