हापुड़(अनूप सिन्हा)।
थाना हाफिजपुर पुलिस ने दस हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं।
थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा थाने में वांछित दस हजार रूपये के इनामी बदमाश गुरजन्ट सिंह पुत्र काबल सिंह निवासी ग्राम सजराना थाना कूईखेडा को गिरफ्तार किया गया है ।