News
दवा कारोबारी का बेटा हुआ सैनिक स्कूल में चयनित
हापुड़ के मिनी लैंड कन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 5 के छात्र रिद्धिम अग्रवाल का अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है।
मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले रिद्धिम के पिता सौरभ अग्रवाल सन्तोष सर्जिकल दवा कारोबारी व माता माधुरी अग्रवाल शिक्षिका है।
रिद्धिम का उद्देश्य सैनिक स्कूल के माध्यम से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश सेवा के लिए खुद को समर्पित करने का है।
उसकी इस सफलता पर उसके पिता ने स्कूल के गुरुजनो का आभार प्रकट किया।
रिद्धिम के दादा सिचाई विभाग से रिटायर्ड अधिकारी रह चुके है और अपने बच्चे की सफलता पर गौरवान्वित है।