News
दरोगा के फर्जी आईकार्ड पर ऐश व रोब दिखानें वालें को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हापुड़़। दरोगा के फर्जी आईकार्ड पर
ट्रेनों , बसों और टोल प्लाजा पर फ्री चलनें व रोब दिखानें वालें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया ह़ै।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया, जिससे दरोगा का फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपी मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र के ककराला निवासी हरिराम ने बताया कि वो इस कार्ड को वह ट्रेन, बसों और टोल प्लाजा पर रूपयें बचानें के लिए यूज करता था।
6 Comments