दंवाईयो के कारोबार के नाम पर दंपत्ति से की तीन लाख रुपए की ठगी

दंवाईयो के कारोबार के नाम पर दंपत्ति से की तीन लाख रुपए की ठगी

 

, हापुड़।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी एक दंपत्ति ने दो परिचितों पर हर्बल कंपनी की दवाओं का व्यापार करने के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

 

थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर की प्रीति सारस्वत ने बताया कि उसके पति ब्रिजेश शर्मा की गुलावठी क्षेत्र के गांव खुशहालपुर के मोहित शर्मा से अच्छे संबंध थे। एक जून 2023 को मोहित उसके घर पर आया था। उसने बताया था कि वह अयूर उपचार हर्बल कंपनी का प्रतिनिधि है। उसने पीड़ित व उसके पति को कंपनी का डीलर बनवाने की बात कही। आरोपित ने बताया कि कंपनी द्वारा 15 लाख का माल उन्हें दिया जाएगा। जिसे बेचकर उन्हें 30 हजार रुपए प्रतिमाह तक आमदनी होगी।

पीड़ित ने बताया कि कमाई के लालच में उन्होंने विभिन्न तारीख पर तीन लाख रुपए दे दिए थे। इसके बाद आरोपी ने उन्हें दवाएं नहीं दी। रुपए वापस मांगने पर आरोपितों ने पीड़िता व उसके पति को धमकी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version