दंबग महिलाओं द्वारा घर में घुसकर मारपीट व बुल्डोजर से मकान गिरवानें का आरोप, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में दो भाईयों के बीच चल रहे प्रोपर्टी विवाद को लेकर शुक्रवार को एक महिला ने अपने जेठ पर दंबग महिलाओं से घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करनें व उनके मकान को बुल्डोजर से तुडवानें का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
बुलन्दशहर रोड़ निवासी आस मोहम्मद व उसके छोटे भाई के बीच प्रोपर्टी को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है।
पीड़ित महिला रेशमा सैफी ने आरोप लगाया कि उनके ताऊ ने उनके घर पर 20-25 दंबग महिलाओं को भेजा,जो घर के अंदर घुसकर महिलाओं से मारपीट करते हुए मोबाइल व अन्य सामान छीनकर ले गई। जिसमें उनकी मां व बहन को काफी चोटें आईं और हड्डी टूट गई।
इस दौरान ही दंबगों ने बुल्डोजर से उनका घर तोड़ दिया और फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को सूचना देनें पर घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही हैं।