थेरेपी के रूपये मांगने पर चिकित्सक ने लगाया मारपीट का आरोप, एफआईआर दर्ज, महिला ने लगाया थेरेपी चिकित्सक पर छेड़छाड़ का आरोप
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के एक फिजियोथैरिपी क्लीनिक पर चिकित्सक ने महिला पर थेरेपी के रूपये मांगने पर पति व उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है, जबकि महिला नेथेरेपी चिकित्सक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला शिवपुरी निवासी डॉ.विनीत त्यागी का न्यू शिवपुरी में विनायक फिजियोथैरिपी सेन्टर है।
थानें में दर्ज एफआईआर में चिकित्सक ने बताया कि शिवपुरी निवासी एक महिला उनके यहां काफी समय से थेरेपी करवानें आ रही थी,जिस पर 35 सौ रुपए बकाया थे। शनिवार को उन्होंने बकाया राशि मांग ली थी, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने अपने पति व उसके तीन चार दोस्तों को बुला लिया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि सबने मिलकर उन पर हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मानें की धमकी देते हुए फरार हो गए।
उधर आरोपी महिला ने बताया कि जब वे थेरेपी सेंटर पर थेरेपी कराने गई ,तो चिकित्सक ने उसके साथ छेड़छाड़ की,जिस कारण उन्होंने अपने पति को बचाव के लिए बुलाया था।