News
थानें में सीज 79 वाहनों की हुई 6.50 लाख रूपयें की हुई नीलामी
हापुड़। थाना बाबूगढ़ में जब्त व अन्य
79 वाहनों की 6.50 लाख रूपयें की नीलामी हुई।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि
1993-2014 तक के थाने पर पड़े 79 वाहनों का निस्तारण किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना बाबूगढ़ पर वर्ष 1993-2014 तक के अभियोगों से सम्बन्धित लम्बित माल/लावारिस एवं सीजशुदा 79 वाहनों की नीलामी कराकर निस्तारण कराया गया।
नीलामी के दौरान कुल 79 वाहनों की नियमानुसार नीलामी की गयी, जिसमें बोली दाताओं द्वारा सर्वाधिक बोली 6 लाख 50 हजार रूपये लगायी गयी।
6 Comments