त्यौहारों के मद्देनजर डीएम, एसपी पहुंचे सर्राफा बाजार, सचिन जिंदल के प्रतिष्ठान पर की लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील

त्यौहारों के मद्देनजर डीएम, एसपी पहुंचे सर्राफा बाजार, सचिन जिंदल के प्रतिष्ठान पर की लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

दीपावली व अन्य त्यौहारों के मद्देनजर डीएम, एसपी ने अधिकारियों सहित बाजारों में गश्त कर सर्राफा बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने सचिन जिंदल सर्राफ के प्रतिष्ठान पर पहुंच लोगों व व्यापारियों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की। सर्राफा बाजार में सर्राफा कारोबियों ने अधिकारियों का स्वागत किया।

जनपद में त्योहारों, अपराध नियंत्रण व शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ गोल मार्केट, दिल्ली गढ़ रोड़, रेलवे रोड़,व सर्राफा बाजार में पैदल ही गश्त करते हुए जिंदल ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर पहुंचे, जहां सर्राफा एसोशिएशन के मंत्री संजीव जैन बंटी, कोषाध्यक्ष आयुष शर्मा, वीरेन्द्र पिल्लूजी ,आनंद जी भट्टे वालों सहित सर्राफा कारोबारियों ने उनका स्वागत किया। अधिकारियों ने सभी से
शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की।

उधर बाजार में डीएम , एसपी ने संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों से त्यौहारों के मद्देनजर विचार विमर्श किया।

Exit mobile version