fbpx
HapurNewsUttar Pradesh

त्योहार के मद्देनजर अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को होली से पहले मिलेगी चीनी

हापुड़। जिले के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए होली की मिठास बढ़ने वाली है। त्योहार से पहले सभी कार्डधारकों को तीन किलो चीनी मिलेगी। जिसके लिए उन्हें 18 रुपये प्रतिकिलोग्राम की दर से भुगतान करना होगा। इसके साथ ही उन्हें नियमित खाद्यान्न योजना के तहत राशन भी दिया जायेगा। इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा।

जिले में 8805 अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं। प्रति राशन कार्ड को 14 किलोग्राम गेहूं व 20 किलोग्राम चावल दिया जाता है। उन्हें यह खाद्यान्न तो निःशुल्क दिया जायेगा, साथ ही तीन किलोग्राम चीनी 18 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दी जायेगी। जिसके लिए उन्हें 54 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

नियमित खाद्य वितरण योजना के अंतर्गत इस बार होली से पहले से राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा।

गेहूं और चावल के साथ-साथ चीनी होली से पहले ही वितरित कर दी जायेगी। इसके लिए सभी कोटेदारों ने तैयारी कर ली है।

जिला पूर्ति अधिकारी राजेश पटेल ने बताया कि सभी कोटेदारों को निर्देशित किया गया है कि सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को होली से पहले ही खाद्यान्न के साथ-साथ चीनी का वितरण कर दें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Show More

5 Comments

  1. Pingback: marlin 1895 sbl
  2. Pingback: lsd drugs picture,
  3. Pingback: Belcampo
  4. Pingback: jarisakti

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page