तैरने के दौरान युवक की डूबने से हुई मौत
हापुड़। सिंभावली के गांव बक्सर निवासी युवक नहाने के दौरान गंग नहर में डूब गया। युवक को नहर से निकालकर उपचार के लिए हापुड़ भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव बक्सर निवासी रतिराम का मकान अनूपशहर खंड शाखा नहर के पास है। शुक्रवार की दोपहर उनका 32 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र नहर में नहाने के लिए चला गया। जो नहाने के दौरान एक छोर से दूसरे छोर तक तैरने लगा। इसी दौरान युवक गहरे पानी में आकर डूबने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी शीलेष कुमार ने ग्रामीणों की मदद से नहर में युवक की तलाश शुरू कराई। ग्रामीणों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवक को घटनास्थल से करीब 400 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया। पुलिस कर्मियों ने तुरंत ही युवक को हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
5 Comments