तेल व्यापारी के मुनीम से नेशनल हाईवें-9 पर दिनदहाड़े हुई 3.50 लाख की लूट,गाड़ी सवार नकाबपोश बदमाशों ने रॉग साइड लाकर की लूट
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गढ़ से पेमेंट लेकर हापुड़ आ रहे एक तेल व्यापारी के मुनीम से कारसवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर गाड़ी को ओवरटेक कर 3.50 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए।दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मंड़ी पाटिया स्थित सुशील ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक सुशील घी और तेल का थोक काम करते हैं। गुरुवार को उनका मुनीम प्रमोद माल की पेमेंट लेकर गढ़ से लौट रहा था,तभी बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कार सवार पांच बदमाशों ने हथियारों के बल पर मुनीम से मारपीट कर 3.50 लाख रूपयें लूटकर फरार हो गए।
दिनदहाड़े व सरेआम हाईवें पर हुई लूट से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना हो गई।
व्यापारी नेता ललित छावनी वालें,टुक्की राम गर्ग,अमित शर्मा टोनी ने आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़नें की मांग की हैं।
7 Comments