हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में गढ़ से पेमेंट लेकर हापुड़ आ रहे एक तेल व्यापारी के मुनीम से कारसवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर 3.75 लाख रूपये से लूटकांड़ का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट के पौने चार लाख रुपए, कार व हथियार बरामद की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मंड़ी पाटिया स्थित सुशील ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक व श्रीनगर निवासी सुशील कुमार का घी और तेल का थोक काम करते हैं। दो दिसम्बर को उनका मुनीम प्रमोद शर्मा गाड़ी से गढ़ व सिम्भावली से माल की पेमेंट लेकर वापस हापुड़ लौट रहा था,तभी बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर जट्ट के पास कार सवार नकाबपोश पांच बदमाशों ने हथियारों के बल पर मुनीम से मारपीट कर 3.50 लाख रूपयें लूटकर फरार हो गए थे।
मामलें को लेकर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी,मनीष अग्रवाल, सुनील गर्ग,
संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वालें,टुक्की राम गर्ग ,अमन गुप्ता ने आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़नें की मांग की थी और हापुड़ बंद की चेतावनी दी थी।
हापुड़ पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए एसपी दीपक भूकर ने बताया कि लूटकांड़ में शातिर लुटेरे
राजीव उर्फ चाचा निवासी मोहल्ला सराय दूल्हा सिकंद्राबाद जिला बुलंदशहर तथा सुनील गुर्जर निवासी ग्राम इकला थाना मसूरी जिला गाजियाबाद, अर्जुन उर्फ राकेश निवासी ग्राम सलौनी गढ़मुक्तेश्वर, मंजीत उर्फ मोनू यादव को बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव होशदारपुरगढ़ी के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लूट के 3 लाख 75 हजार, लूट में इस्तेमाल स्कोडा कार, तमंचे, कारतूस बरामद हुए है।