हापुड़ क्षेत्र के मकान में कमरे में लगे एसी में धमाके के साथ आग लग गई। जिससे कमरे में मौजूद व्यापारी आग बुझाने के चक्कर में व्यापारी झुलसा गए और कमरे में रखा सामान जल गया। पीड़ित ने कम्पनी में शिकायत की, परन्तु कोई कार्यवाही ना होने पर उपभोक्ता फोरम में जाने की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के राजेन्द्र नगर कालोनी निवासी नवीन आनंद ने बताया कि 18 जून को वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कमरे में बैठे थे, गर्मी के चलते जैसे ही उन्होंने एसी का बटन दबाया, तभी तेज धमाके के साथ एसी में आग लग गई और एसी की प्लास्टिक जलकर गिरने लगी।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने की चक्कर में उनके हाथ व सिर के बाल जल गए और वे मामूली रुप से झुलस गए। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच आग बुझाकर उनकी जान बचाई और फायरबिग्रेड को भी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जब उन्होंने एसी कम्पनी को फोन किया,तो उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। मामले की शिकायत उपभोक्ता फोरम में की जा रही है।