तेज आंधी से गंगा आरती स्थल से टीन शेड गिरा,बाल बाल बचें पुजारी
हापुड़/ब्रजघाट।
तीर्थ नगरी बृजघाट में बनारस की तर्ज पर नित्य प्रतिदिन सुबह शाम भव्य आरती का आयोजन किया जाता है। गंगा आरती स्थल पर शासन की तरफ से टीन शेड लगाया गया है पिछले काफी दिन से टीन शेड की हालत खस्ता होने पर समिति ने इसकी शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों से की थी. लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस और कोई भी सज्ञान नहीं लिया गया। गुरुवार को तेज आंधी बारिश के चलते आरती स्थल पर टीन शेड गिरने से आरती कर रहे पुजारी बाल बाल बच गए जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बता दे कि गुरुवार को तीर्थ नगरी बृजघाट में नित्य प्रति दिन होने वाली गंगा आरती की जा रही थी। अचानक तेज आधी तूफान के चलते आरती स्थल पर लगा क्षतिग्रस्त टीन शेड गिर पड़ा जिसमे गंगा आरती कर रहे पुजारी बाल बाल हादसे का शिकार होने से बच गए। गंगा सभा आरती समिति के लीगल एडवाइजर कपिल शर्मा ने बताया की आरती स्थल पर टीन शेड शासन ने अपनी योजना से लगवाया था. जो काफी वर्ष पुराना ही गया था। टीन शेड बहुत ही क्षतिग्रस्त हो चुका था जिसकी शिकायत बार बार उच्च अधिकारियों से की गई थी। लेकिन इस और किसी भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते आज बहुत ही बड़ा हादसा टल गया।
13 Comments