तेजरफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी,दो युवकों की मौत
हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र में शनिवार को एक तेजरफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई । जिससे एक युवक की मौकें पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरें युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के गांव कंदोला के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे गाज़ियाबाद के थाना भोजपुर के गांव अतरौली निवासी एक युवक मनोज की कार के नीचे दबकर मौत हो गई. वहीं, दूसरे युवक गुड़गांव निवासी विपिन्न ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार गाज़ियाबाद के थाना भोजपुर के गांव अतरौली निवासी मनोज व गुड़गांव निवासी विपिन अतरौली में विपिन के मामा के घर आए थे. इसके बाद दोनों युवक गांव दौलतपुर ढिकरी में एक कार्यक्रम में भाग लेने कार से जा रहे थे।
रास्ते में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई । पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
8 Comments