तेंदुए ने बाईक सवारों पर किया हमला,बाल बाल बचें
हापुड़। सिंभावली के गांव दत्तियाना के जंगल में देर शाम बाइक सवार किशोर तीन लोगों पर तेंदुए ने हमला कर
दिया। हमले में एक युवक घायल हो गया। तेंदुए को देख तीनों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।
गांव समेत आसपास के क्षेत्र में तेंदुआ होने के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव फरीदपुर गौसाई निवासी ओम गिरी ऊर्फ गोलू गांव के ही रहने वाले अभिषेक और दीपक के साथ अलग- अलग दो बाइकों पर सवार होकर पड़ोसी गांव दत्तियाना से किसी कार्य को पूरा कर
सोमवार की देर शाम को घर लौट रहे थे। जैसे ही वह दत्तियाना गांव के जंगल में पहुंचे तो अचानक गन्ने के खेत के निकलकर आए तेंदुए ने ओम गिरी और उसकी साथी की बाइक पर हमला कर तीनों को गिरा दिया। इस दौरान ओम गिरी तेंदुए के पंजे लगने से घायल हो गया
तेंदुए को देख तीनों की चीख निकल गई। इस दौरान तीनों बाइक को छोड़ कर वहां से गांव की ओर भाग कर अपनी जान बचाई।
वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि टीम भेजी गई है। जंगल में तेंदुए की तलाश की जा रही है।