News
तुषार गर्ग बनें युवा खेलकूद महासंघ के जिला सचिव,मिली शुभकामनाएं
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ निवासी व युवा व्यापारी तुषार गर्ग को युवा खेलकूद महासंघ के महासचिव आंनद बघेल ने जिला महासचिव व भूषण शर्मा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया हैं।
युवा खेलकूद महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव आनंद बघेल ने कहा कि तुषार पुत्र संजीव गर्ग व भूषण के खेलों के प्रति लगाव को देखते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं। जिस पर वे अवश्य ही खरा उतरेगें।
नवमनोनीत जिला सचिव व व्यापारी तुषार गर्ग ने कहा कि वे मिली जिम्मेदारी को पूरा करेगें तथा जनपद में खेलों को बढ़ावा देनें के लिए जी जान से जुटेगें और क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को उभारा जायेगा।
तुषार की इस उपलब्धि के लिए परिचितों व गणमान्य लोगों ने बंधाई दी।
8 Comments