तीसरी लहर से पोस्ट कोविड के 320 मरीज मिले
हापुड़। कोरोना महामारी की तीसरी लहर में 320 मरीज पोस्ट कोविड में फंसे हैं। इन मरीजों का एक साल बाद भी खांसी पीछा नहीं छोड़ रही है। अब स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों की स्क्रीनिंग का निर्णय लिया है। इन मरीजों में टीबी के भी लक्षण मिले हैं, हालांकि सात मरीजों की रिपोर्ट जांच में निगेटिव आई है।
जिले में तीसरी लहर 28 दिसंबर से शुरू हुई थी, इसमें मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी, कुल 2624 मरीज इस लहर में संक्रमित हुए। मृत्यु दर बेहद कम रही, लेकिन खांसी ने मरीजों को परेशान किए रखा।
स्वास्थ्य विभाग के पोस्ट कोविड विंग में अब तक 320 मरीज खांसी, हाथ पैर में दर्द, सीने में दर्द जैसी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक मरीज खांसी से परेशान हैं, एक सप्ताह से अधिक तक खांसी रहना टीबी के प्रमुख लक्षणों में से है।
टीबी के प्रमुख लक्षण
- थकान होना, बुखार का बना रहना।
- तीन या उससे ज्यादा हफ्तों से खांसी।
- खांसी में खून आना।
- खांसते समय सीने में दर्द होना।
- अचानक वजन घटना, ठंड लगना।
तीनों लहर में असर रहा अलग
पहली लहर: यादास्त कमजोर, सिर दर्द।
दूसरी लहर: सांस फूलना, नींद न आना,
तीसरी लहर: हफ्तों तक खांसी आना।
पोस्ट कोविड वाले मरीजों की होगी स्क्रीनिंग
पोस्ट कोविड वाले मरीजों की टीबी स्क्रीनिंग कराई जाएगी, जिन मरीजों की खांसी ठीक नहीं हो पा रही है, उन्हें टीबी की जांच अवश्य करानी चाहिए। -डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ।
5 Comments