तीसरी लहर को लेकर समिति ने चिकित्सकों से क ी ऑन लाइन वैर्चुअल मीटिंग, स्वास्थ्य संबंधित टिप्स लिए

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर
श्री नगर सुधार समिति ने जूम के माध्यम से ऑन लाइन वैर्चुअल मीटिंग में स्वास्थ्य संबंधित परामर्श निःशुल्क लोगों को दिलवाएं।

संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि हापुड़ संस्था द्वारा पुनः नवजात शिशुओ 0 से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों व नवयुवकों के स्वस्थ सम्बंधित समस्याओ, बीमारी, ग्रोथ,आहार व कोविड 19 व कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों के बचाव सम्बंधित, सुझाव, परामर्श ऑन लाइन वैर्चुअल वीडियो , गूगल, मीटिंग एप कॉन्फ्रेंस द्वारा निःशुल्क परामर्श दिलवाया हैं।

मेजर रि.,इंडियन आर्मी , गोल्डीमेडलिस्ट पीडियट्रिक्स व बाल रोग विशेषज्ञ एंव आरोग्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मयंक दीक्षित ने
लोगों को स्वास्थ संबंधित टिप्स दिए ।
मीटिंग में दीपिका वर्मा ,सुमित अग्रवाल व मयंक सोलंकी व जनपद हापुड़ के गणमान्य लोगो द्वारा विचार विमर्श हुआ।

Exit mobile version