BabugarhNewsUttar Pradesh
तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार,पिस्टल व तमंचे बरामद, एक लाख तक बेचतें थे हथियार
हापुड़़। बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइकसवार तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर पिस्टल, तमंचे, बाइक और स्कूटी भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान बछलौता नहर पुल के पास वाहनों पर जा रहे संदिग्ध को रोककर पूछताछ की।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार तीनों तस्कर अवैध रुप से हथियार सप्लाई करते थे। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल तथा 8 तमंचे, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी बरामद की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर
मेरठ निवासी खिजर उर्फ मोनू जमशेद व नौखैज है। जिन पर कई मुकदमे दर्ज है।
पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे हथियारों की ऑन डिमांड मिलने पर सप्लाई कर रूपयें कमाते थे।
21 Comments