News
तीन वाहन चोर गिरफ्तार,चोरी की दो बाईक बरामद
हापुड़।
थाना सिम्भावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया , जिनके कब्जे से थाना क्षेत्र से चोरी की गई 2 मोटर साइकिल बरामद की।
थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 3 वाहन चोरों विक्रान्त , प्रिन्स व गौरव निवासी ग्राम लिसड़ी थाना सिम्भावली को ब्रह्मगढी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से थाना क्षेत्र से चोरी की गई 2 मोटर साइकिल बरामद हुई है।
6 Comments