तिरंगा रैली में शामिल मासूम बच्चें की इच्छा एसपी ने की पूरी,बच्चें संग फोटो खिंचाकर तिरंगा किया भेंट
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220813-WA0052_resize_25.jpg?resize=241%2C537&ssl=1)
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत एक तिरंगा यात्रा रैली में शामिल बच्चें ने एसपी के साथ फोटो खिचवानें की इच्छा जाहिर की,तो एसपी ने भी तुरन्त बच्चें की इच्छा पूरी करते हुए अपने साथ ऑफिस लाएं और फोटों खिंचवाकर तिरंगा भेंट किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अन्तर्गत तिरंगा यात्रा रैली निकाली जा रही थी जिसमें एक मासूम बच्चे ने अपने परिजनों से एसपी के साथ छायाचित्र लेने के लिए कहा।
एसपी दीपक भूकर ने भी बच्चे की इच्छा पूरी कर उसे अपने कार्यालय लेकर आये तथा हर घर तिरंगा के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया गया।
*
7 Comments