News
तालाब के पास बैठा युवक संदिग्ध अवस्था में डूबा,शव बरामद ,मचा हड़कम्म
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव में तालाब में एक युवक संदिग्ध अवस्था में डूब गया। खोताखोर ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव असौड़ा निवासी फहीम (18) अपने एक दोस्त के साथ तालाब किनारे बैठा था। दोस्त के अनुसार पैर फिसलनें से फहीम संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूब गया। चीखपुकार मचनें पर खोताखोर फहीम का
शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया।
7 Comments