तहसील से बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण एवं डिवाईडर स्वीकृत करवानें पर विधायक का किया स्वागत
हापुड़।सदर विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा बुलन्दशहर रोड तहसील से बाईपास तक सड़क चौरीकरण एवं डिवाईडर को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत कराने पर आज विधायक विजय पाल आढ़ती का मास क्लब हापुड़ द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर हार्दिक आभार प्रकट किया गया ।
विजय पाल आढ़ती का आभार प्रकट करते हुए मास क्लब के चार्टड चेयरमैन मुहम्मद मुस्लिम कुरैशी एवं पूर्व चेयरमैन डा. अकील मलिक एवं वर्तमान समय में वाइस चेयरमैन हाजी ग़ुफरान अंसारी ने कहा कि हापुड़ सदर विधायक विजय पाल आढ़ती द्वारा बुलंद शहर रोड का जीर्णोद्धार कराने का जो प्रयास किया है उसकी हम सभी प्रशंसा करते हैं।
इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि मेरी नज़र बहुत दिन से बुलन्दशहर रोड की ओर थी जिस पर काम करते हुए ये स्वीकृति ली गयी है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास होगा इसी पर पार्टी काम कर रही है। स्वागत एवं आभार प्रकट करने वालों में मुस्लिम कुरैशी, हाजी गुफ़रान अन्सारी, हाजी गुलज़ार अहमद, हाजी ज़ुबैर अहमद, डा. अक़ील मलिक, हाजी फ़जलुर्रहमान, इसरार तोमर, अकबर अली शामिल रहे।
12 Comments