Uttar Pradesh
तस्वीरें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे बाबा दरबार में, षोडशोपचार पूजन के बाद उतारी आरती
देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की सुख-समृद्धि के लिए श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दुग्धाभिषेक किया। शनिवार की शाम राष्ट्रपति 5:50 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। पांचों पंडवा प्रवेश द्वार होते हुए राष्ट्रपति के काफिले ने परिसर में प्रवेश किया। रानी भवनी उत्तरी गेट से होते हुए बद्रीनाथ प्रवेश द्वार से राष्ट्रपति सपरिवार गर्भगृह में पहुंचे।
मंदिर के अर्चक श्रीकांत महाराज, टेक नारायण महाराज और संजय पांडेय ने षोडशोपचार विधि से पूजन-अर्चन कराया। दर्शन-पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति को अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला, प्रसाद के साथ ही पीतल का शंख भेंट किया।
राज्यपाल ने राष्ट्रपति की पत्नी को सम्मानित किया। इस मौके पर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, विनोद सिंह, ओएसडी उमेश कुमार सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।
22 Comments