डॉ. कलाम सोसाइटी ने किया पुलिस योद्धाओं क ा सम्मान

हापुड़(अमित मुन्ना/तारा चंद)।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी हापुड़ के पुलिस योद्धाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि व विशिष्ट अतिथि सुधीर गोयल सांसद प्रतिनिधि,व सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी ने संयुक्त रूप से पुलिस योद्धाओं को मास्क सैनिटाइजर फेसकवर सुरक्षा किट आदि देकर सम्मानित किया।
इस मौकें पर पुलिस योद्धाओं में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी सिकंदर गेट संदीप मलिक, हेड कांस्टेबल रामनिवास यादव,मजहर अली, हेड कांस्टेबल आफताब अली, कॉन्स्टेबल शमशाद अली सलीमुद्दीन अनिल अवनीश शर्मा,आदि को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम के आयोजक सोसायटी के चेयरमैन व भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर संयोजक मौ दानिश कुरेशी ने बताया कि आज सोसायटी द्वारा संगठन ही सेवा के अंतर्गत पुलिस योद्धाओं का सम्मान व सिकंदर गेट, भण्डा पट्टी, मोती कॉलोनी ,निवाजी पुरा,डा ए पी जे अब्दुल कलाम रोड आदि पर आम जनता दुकानदारों मयूरी चालको ठेले आदि वालो को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया।

मुख्य अतिथि मनोज बाल्मीकि ने लोगों को जागरूक करते हुए मास्क का प्रयोग करने सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने अपने घरों में रहने की अपील की।

चौकी प्रभारी संदीप मालिक ने दुकानदारों ठेले वालों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अपना कार्य कर पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करे।

दूसरी ओर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि ने ग्राम सादिकपुर में घर-घर जाकर मास्क व सैनिटाइजर आदि का वितरण किया।
मनोज बाल्मीकि ने ग्राम वासियों को केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर 7 वर्ष की कल्याणकारी योजनाओं से भी ग्राम वासियों को अवगत कराया।
इस मौकें पर ग्राम प्रधान मनोज सिरोही ,सहदेव शास्त्री ,दानिश कुरैशी ,अमरदीप सिरोही आदि उपस्थित रहे ।

इस मौके पर हाजी ताहिर ,अब्दुल रऊफ, शाहिद अल्वी,मसरूर सलमानी, अकरम अब्बासी,साजिद,सूफी मेहरबान,रहीसुद्दीन सैफी,सानिब,शाहनावाज, महरइलाही,नौशाद गुड्डु, साहिल बड्डा, अफजाल असलम,आदि सम्मानित लोग उपस्थित थे ।

Exit mobile version