पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली,25 हजार के ईनामी बदमाश सहित दो गिरफ्तार

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)।
थाना हापुड़ नगर व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक घायल सहित 2 बदमाश गिरफ्तार किए। जिनके कब्जे से तंमचे, चाकू व बिना नम्बर प्लेट लगी एक स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि
प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम मोबीन कुरेशी उर्फ मोबीन मूंछ पुत्र मोहम्मद अहमद (घायल) व सुलेमान पुत्र नवाब जान निवासीगण मोहल्ला बजरिया खानसामा थाना कोतवाली गंज जनपद रामपुर बताया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मोबीन कुरेशी उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो जनपद बुलंदशहर के मु0अ0सं0 600/23 धारा 414,420,482,120बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित रहा था, जिस पर 25,000/- रुपए का पुरुस्कार घोषित था।

