डीएम हुए सख्त : महिलाओं व बच्चों को डरानें वाली 21 बुलेट हुई सीज
हापुड(अमित मुन्ना) ।
जनपद में बाजार व घरों को आनें जानें वाली महिलाओं व बच्चों को डरानें व सड़कों पर पटाका फोड़कर व तेज आवाज के साथ दौड़ रही बुलेट बाइकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम के निर्देश पर आरटीओं विभाग ने 21 बुलेट बाइकों को सीज किया गया।
जनपद में शाम होतें ही पटाखें छोड़नें वाली बुलेट गैंग का आंतक सड़कों पर शुरू हो जाता हैं। घरों व बाजार को आती जाती महिलाओं, युवतियों व बच्चों के बीच बुलेट चालक तेज आवाज व पटाखें छोड़ते हुए निकलते हैं। जिससे कई बार हादसें भी हो चुकें हैं।
मामलों की शिकायत डीएम पर पहुंचनें पर डीएम अनुज सिंह ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए आरटीओ विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
आदेश मिलतें ही आरटीओ विभाग ने अभियान चलाकर डरानें वाली 21 बाईकों को सीज कर दिया।जिससे बुलेट चालकों मेन हड़कंप मच गया।
3 Comments