डीएम व एसपी ने किया स्ट्रांगरूम का निरीक्षण, दिए निर्देश
हापुड़। डीएम अनुज सिंह व एसपी दीपक भूकर ने नवीन मंडी स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और स्ट्रांगरूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि स्ट्रांगरूम में ईवीएम जमा होने के बाद किसी बाहरी व्यक्ति का वहां प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। ईवीएम की 24 घंटे सुरक्षा रहेगी। सीसीटीवी भी कैमरे भी लगाए जाएगे। अनाधिकृत व्यक्ति को अब वहां नहीं आने दिया जाएगा।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच ईवीएम रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। सभी संबंधित अधिकारी निरीक्षण करते रहेंगे और पूरी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को दी जाएगी। इस दौरान एएसपी सर्वेश मिश्र, एसडीएम सदर, एसडीएम धौलाना आदि मौजूद रहे।
11 Comments