HapurNewsUttar Pradesh
डीएम , विधायक ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए चयनित 100 महिलाओ को वितरित की सिलाई
हापुड़ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्ष 2017-18 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का शुभारम्भ किया गया, जिसके अन्तर्गत लोगो को स्वरोजगार देने हेतु दर्जी, नाई, बढ़ई, हलवाई, कम्हार, मोची, सुनार व्यवसाय में जनपद हापुड़ में 7000 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 775 लाभार्थियों को चयनित किया गया है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत चयनित महिलाओ को 100 सिलाई मशीन का वितरण विजय पाल आढ़ती विधायक द्वारा विकास भवन सभागार हापुड़ में कराया गया एवं महिलाओं को स्वरोजगार किये जाने सम्बन्धी जागरूक किया गया ,जिसमें डीएम प्रेरणा शर्मा, सीडीओ प्रेरणा सिंह एवं उघोग उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।
9 Comments