डीएम ने वितरित किए जरूरतमंद व निराश्रित लोगों को कंबल वितरित

हापुड। जिला अधिकारी मेधा रूपम , उप जिला अधिकारी सदर दिग्विजय सिंह के साथ जनपद हापुड़ के विकासखंड हापुड़ के ग्राम उपेड़ा के पंचायत घर में जरूरतमंद व निराश्रित लोगों को कंबल वितरित कर रही थी l इस अवसर पर कार्यक्रम में उपजिला अधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जनपद हापुड़ की तहसील के 20 गांव चयनित कर शीतकालीन भ्रमण/ जन चौपाल जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा आयोजित किए जाएंगे l जिसमें भूमि संबंधित मामले वरासत खतौनी इत्यादि मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा तथा विधवा पेंशन निराश्रित वृद्धा अवस्था पेंशन संबंधित मामले तथा जरूरतमंदों को पेंशन संबंधित मामले भी निपटाए जाएंगे l

संबंधित अधिकारी तहसील संबंधित अधिकारी विवाद रजिस्टर जन चौपाल में साथ में रखेंगे तथा ग्रामीणों की बिजली पेयजल व भूमि से संबंधित मामले तथा अन्य मामलों को भी जन चौपाल में निस्तारित किया जाएगा और निराश्रितो जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए जाएंगे ।

जिला अधिकारी मेधा रूपम ने कार्यक्रम के अंत में कहा कि सभी उपजिला अधिकारीगण इसी तरह अपनी तहसील के अधिकारियों के साथ गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करते रहें यह एक अच्छी पहल है l इसके उपरांत जिला अधिकारी द्वारा ग्राम उपेड़ा के पुस्तकालय वह खेल के मैदान का भी निरीक्षण किया गया ।

Exit mobile version