डीएम ने बेटियों सहित कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण,भारत विश्व का सबसे बडा गणतंत्र है और प्रत्येक देशवासी को इस पर गर्व है-मेधा रूपम
हापुड़़।
जिलाधकारी मेधा रूपम ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में 74 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुये राष्ट्रगान के आयोजन के पश्चात उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियां को संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया ’’हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्म निरपेक्ष, लोकतान्त्रिक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस सभा में एतद् द्वारा संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं प्रबुद्धजनो/जनपदवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस पर्व पर शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा गणतंत्र है और प्रत्येक देशवासी को इस पर गर्व है। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दीवान पब्लिक स्कूल, डीपीएस एवं कस्तूरबा गांधी के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, कलेक्ट्रेट प्रभारी ,अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।