हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
दो दशक पूर्व दुग्ध व्यापारी की हत्या के विरोध में व्यापारियों द्वारा एकजुटता दिखानें व डीएम कार फूंकनें कांड़ के बाद पहली बार समूचे व्यापारी समाज ने मुनीम लूटकांड में एकजुटता दिखाते हुए खुलासा ना होनें पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया। खुलासा ना होनें पर सोमवार को एसपी ऑफिस पर धरनें देनें की चेतावनी दी गई।
तेल व्यापारी से हुई लूट को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल के तत्वाधान में अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालो की अध्यक्षता में सभी व्यापार मंडलो के प्रतिनिधियों की बैठक चैंबर ऑफ कामर्स में सम्पन्न हुई। तथा 48 घंटे बीत जाने के बाबजूद भी इस लूट की घटना का कोई खुलासा न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया ।
सभी व्यापारी नेताओ व व्यापारियों ने सामूहिक निर्णय लिया कि यदि सोमबार सुबह तक इस लूट कांड का सही खुलासा नही हुआ ,तो हापुड़ की सभी व्यापार मंडल व व्यापारिक एसोसिएशन के व्यापारी एसपी के कार्यालय पर विरोध स्वरूप घरना देंगे व अपना विरोध प्रकट करेंगे।
बैठक में संरक्षक विजय अग्रवाल रविन्द्र मिल, संयुक्त व्यापार मंडल के बरिष्ठ महामंत्री टुककी राम गर्ग, महमन्त्री संजय अग्रवाल, उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी, बरिष्ठ महामंत्री अमन गुप्ता , महामंत्री अशोक बबली, प्रमोद दीवान,मनीष गर्ग नीटू, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव गर्गदतियाना वाले, दीपांशु गर्ग,मनीष कंसल मक्खन विजेंदर लोहे वाले , प्रभात अग्रवाल, प्रदेश मंत्री संजय गर्ग, कोषड्यच सुनील जैन, कपिल शिवम , सुशील अग्रवाल, स्माल स्केल के अध्यक्ष सुनील जैन, दीपक बंसल , सोनू तेल वाले, अतुल तेल वाले आदि व्यापारी मौजूद रहे।