News
डीएम, एसपी ने विभिन्न क्षेत्रों में किया मतदान स्थलों का निरीक्षण,दिए निर्देश
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/05/Screenshot_2023-05-11-07-59-06-22_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E2-300x196.webp?resize=300%2C196&ssl=1)
हापुड़।
नगर निकाय चुनाव की मतदान प्रक्रिया को सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत द्वारा थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों/बूथों डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी अभिषेक वर्मा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व मोबाईल एप्प द्वारा मतदाताओं के आधार कार्ड चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
3 Comments