डिलीवरी से पूर्व गर्भवती महिला की मौत,परिवारजनों ने किया अस्पताल में हंगामा
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक हास्पिटल में देर रात्रि एक महिला को डिलीवरी के लिए परिजन लाए थे। हालत खराब होनें पर मेरठ रैफर कर दिया, जहां महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गढ़ के गांव अठसैनी निवासी एक गर्भवती महिला को देर रात डिलीवरी के लिए गढ़ के.श्रीराम हास्पिटल में लाए थे।
सूत्रों के अनुसार महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर महिला को मूरठ रैफर कर दिया। जहां रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।
मौत से क्षुब्ध परिजनों ने आज सुबह शव के साथ हास्पिटल के बाहर हंगामा किया और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भिजवाकर परिजनों को शांत किया।
7 Comments