डिप्टी कलेक्टर अरविन्द द्विवेदी बने नगर पालिका परिषद के प्रभारी ईओ,सड़को़ पर नहीं कर सकेगें कार्यक्रम,लगेगा भारी जुर्माना, गंदगी वाल़े स्थान पर इंस्पेक्टर व सफाईनायक होगें जिम्मेदार -अरविंद
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot_2022-08-19-22-31-58-542_com.whatsapp2_resize_86-300x206.jpg?resize=300%2C206&ssl=1)
हापुड़।
जनपद की सदर नगर पालिका परिषद में प्रभारी अधिशासी अधिकारी का पदभार
संभालने के बाद डिप्टी कलेक्टर अरविन्द द्विवेदी ने सफाई निरीक्षकों के
साथ बैठक कर निर्देशित किया,कि प्रतिदिन सभी वार्डों में समुचित सफाई
व्यवस्था होनी चाहिए। उनके द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में निरीक्षण किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जो निर्माण
कार्य चल रहे है,ठेकेदारों द्वारा उन्हें समय से पूर्ण कराया जायेगा। जो
ठेकेदार निर्माण कार्य में लापरवाही बरतेगा,उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में
लाई जायेगी।
प्रभारी ईओ ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अंतिम
पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। जलकल विभागके अधिकारियों को निर्देशित किया,कि शहर में पेयजल पाइप लाइन की लीकेजों को ठीक कराये,शहर की जनता को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जाये। शहर मेंपथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखी जाये।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर मुहुर्त, उद्घाटन या अन्य किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। होटल,धर्मशाला या अन्य स्थलों पर लोग अपने कार्यक्रम कर सकते हैं। आदेश का पालन ना करनें वालों पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिस स्थान पर गंदगी पाई गई ,उस वार्ड का इंस्पेक्टर व सफाईनायक जिम्मेदार होगा,उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। सफाईकर्मी को कोई परेशानी हो ,तो वे निःसंकोच उनसे कह सकते है। समाधान किया जायेगा।
ईओ अरविंद ने कहा कि पालिका क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य चल रहे है वो पूरी पारदर्शिता व समयावधि में पूर्ण किए जाएं। वे प्रतिदिन दोपहर बाद पालिका में बैठकर समस्याओं का समाधान करेगें।
4 Comments