डाo कलाम को युवाओं ने किया याद

हापुड़ (जनार्दन सैनी)।

आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन, भारत रत्न डाo एपीजे अब्दुल कलाम जी का 91 वे जन्मदिवस पर बाबा साहेब पुस्तकालय, आदर्श नगर कॉलोनी के युवाओं ने याद किया ।

इस अवसर पर युवा आर्टिस्ट , असिस्टेंट प्रोफेसर ओमपाल सिंह ने डॉo एपीजे अब्दुल कलाम जी के साथ अपनी स्मृति को बताया कि कलाम साहेब ने बताया कि हम आगे तो बढ़ना चाइए लेकिन अपनी जड़ो से नही हटना चाइए मतलब अपने कल्चर से लगाव रखना चाइए जो हमारे देश की पहचान हैं और अपने माता पिता का कभी दिल नहीं दुखाना चाइए । क्योंकि वास्तव में वो ही हमारे भगवान होते हैं । ओमपाल सिंह ने बताया कि जब उनके साथ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जब भेट हुई थी तो उन्होंने कलाम जी अपने हाथो से बनाई हुई पेंटिंग भेट की जो उनको बहुत पसंद आई थी ।
उपहार स्वरूप अब्दुल कलाम ने उन्हे एक पेपर पर अपने ओटोग्राफ दिए थे जो उन्होंने आज भी संजोग कर रखे हुए ।
ऐसे महान व्यक्तित्व से सभी लोगो को प्रेरणा ले कर देश की निस्वार्थ सेवा करने का संकल्प लेना चाइए ।

इस अवसर पर सन्नी सिंह, हिमांशु सागर , साहिल कुमार , अभिषेक कुमार आदि ने पुष्प अर्पित किए ।

Exit mobile version