डा.अब्दुल कलाम सोसायटी व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया महिला आयोग की सदस्य को सम्मानित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
राज्य महिला आयोग के जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची आयोग की सदस्य श्रीमती मीना कुमारी को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी हापुड़ व भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा हापुड द्वारा सम्मानित किया गया।
सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ पायल गुप्ता ने आयोग की सदस्य श्रीमती मीना कुमारी को भगवान की तस्वीर व मोमेंटो व शाँल उढाकर सम्मानित स्वागत किया।
सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने बताया कि महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मीना कुमारी के द्वारा जनपद में महिला उत्थान के लिए अग्रणी रहकर कार्य किए जा रहे हैं जिससे पीड़ित शोषित महिलाओं को न्याय मिल रहा है, और महिलाओं की जनसुनवाई में समस्याओं का निराकरण भी प्राथमिकता के आधार पर हो रहा है।
आयोग की सदस्य मीना कुमारी के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सोसाइटी व भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा आज उनका सम्मान किया गया है।
इस मौके पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ पायल गुप्ता ,जिला प्रोबेशन अधिकारी ज्ञानेंद्र तिवारी, लीगल एडवाइजर निशा रावत ,अमित कुमार, महिला थाना अध्यक्ष मनु सक्सेना आदि उपस्थित रहे ।
5 Comments