डायट में आयोजित हुई योग प्रतियोगिता, अर्चना सिंह व मनोज कुमार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित
हापुड़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के माध्यम से योग प्रतियोगिता का आयोजन किया। पूर्व प्राचार्य डाइट जयवीर सिंह, उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन संयोजक आचार्य यश पाराशर, डायट प्रवक्ता पूनम सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक गाजियाबाद डॉ० राजकुमार, जिला व्यायाम शिक्षक हापुड़ मनप्रीत खैरा के द्वारा विजेता रहे।
उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित ने कहा की इस वर्ष योग प्रतियोगिता के थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” पर थी, इसलिए शिक्षकों और छात्रों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका मकसद योग को छात्र जीवन का अहम हिस्सा बनाना था। जनपदीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एक पुरुष व एक महिला, दोनों जनपद से राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। डायट प्रवक्ता पूनम सिंह ने बताया कि जनपद ग़ाज़ियाबाद से महिला वर्ग में प्रथम स्थान अर्चना सिंह, द्वितीय स्थान अंजलि व तृतीय स्थान मधु और पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान मनोज कुमार, द्वितीय स्थान अरुण सिंह ने प्राप्त किया। जनपद हापुड़ से महिला वर्ग में प्रथम स्थान आकांक्षा, द्वितीय स्थान लक्ष्मी रानी व तृतीय स्थान अंशु सिंह और पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान मोहन कुमार, द्वितीय स्थान नितिन भारद्वाज व तृतीय स्थान पंकज कुमार ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में उत्तर प्रदेश योग संघ से कनक गुप्ता, राहुल राज व विकास कश्यप रहे। इस प्रतियोगिता में डाइट प्रवक्ता नंद किशोर, परदीप, पिंटू, ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका जयश्री, आशा, सरिता, चंदकिरण सिंह, मो० सैफ़, मुमताज़ अली, प्रीति नेहरा, नीरज लाल गौतम, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।